Haryana news: हर गांव में खुलेगी पैक्स शाखाएं, हर शाखा होगी कंप्यूटरीकृत: डॉ.बनवारीलाल

DR BANWARI LAL
हरियाणा: सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बनवारीलाल ने कहा है हरियाणा के हर गांव में पैक्स शाखाएं खोली जाएंगी। गांवों में किसानों को पर्याप्त मात्रा खाद-बीज समय पर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि हरियाण की सभी पैक्सों को आगामी 3 माह में कंप्यूटरीकृत कर दिया जाएगा।निक्की यादव हत्याकांड में बडा खुलासा, इस दिन हो चुकी थी दोनो की शादी डॉ.बनवारीलाल को गांव नांगल तेजू पैक्स में सेल्स प्वाइंट एवं गोदाम के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। नांगल तेजू पैक्स के सेल पॉइंट की 6 दुकानों व 100 मीट्रिक टन गोदाम से किसानों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सहकारी क्षेत्र की संस्थाओं की मजबूती पर लगातार ध्यान दे रही है। सभी पैक्सों को जल्द ही बहुउपयोगी बनाया जाएगा।   जिससे पैक्स में हैफेड, डेयरी व सुगरफेड के उत्पाद भी नागरिकों को उपलब्ध हो सकेंगे उन्होंने कहा कि नांगल तेजू में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पीने के पानी के लिए बूस्टिंग स्टेशन एवं पाइपलाइन बिछाने का कार्य 1.24 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया है। लिव-इन पार्टनर से क्यो नहीं लिया सबक: मेघा, श्रद्धा वाल्कर, दिव्या , निक्की यादव..खौफनाक मौत सरकार की हर घर नल से जल स्कीम के तहत गांव के सभी घरों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पीने का स्वच्छ जल वितरित किया जा रहा है। इसी योजना के तहत एक जलघर गांव रघुनाथपुरा मे बनाया गया है। ये रहे मौजूद: इस अवसर पर एसडीएम संजीव कुमार, एसई पब्लिक हेल्थ संजीव दुहन, पंचायत समिति बावल चैयरमैन छत्रपाल, सह रजिस्ट्रार सौम्या, जीएम सुरेशपाल, एक्सईएन रविन्द्र गोठवाल, सरपंच भीम सिंह, पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र छिल्लर मौजूद रहे।