हरियाणा: हर माह लाखो रूप्ए का राजस्व देने के बावजूद अधिकारी समय पर बिजली बिल नहीं भर रहे है। बिजली निगम की तरफ से 5 माह से बिल नहीं भरने पर रेवाडी जिले के गांव मनेठी उपतहसील कार्यालय का कनेक्शन काट दिया गया। कनेक्शन काटे जाने की वजह से दो दिन लगाातार कामकाज ठप रहा।
कनेक्शन काटने पर जागा विभाग: बिजली का कनेक्शन कटले कर मामजर जब संज्ञान में पहुंचा तो अधिकारियों ने निगम को जल्द बिल भरने का आश्वासन दिया जिसके बाद मीटर लगाया गया। ऐसे में दो दिनों तक उपतहसील में कामकाज ठप रहा जिससे लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी।
Haryana News: दिल्ली ये मार्किट शिफ्ट होगी हरियाणा में, व्यापारियो ने सीएम से की मुलाकात
इतना था बिल बकाया
मनेठी उपतहसील कार्यालय का 37 हजार रुपए से अधिक का बिजली बिल पांच माह से बकाया चला आ रहा है। निगम की तरफ से ऐसे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया जिसके बाद सोमवार सुबह निगम कर्मचारियों ने उप तहसील कार्यालय का मीटर उखाड़ लिया। हालाकि पहले विभाग को बिल भरने का रिमाडर दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही थी।
Rewari News: खरखडा कालेज में Job Placement Program आयोजित
क्या कहते है अधिकारी: सुबह 9 बजे जब कर्मचारी उपतहसील पहुंचे तो बिजली गायब मिली। बाॅक्स के पास जाकर देखा तो वहां पर मीटर नहीं था। इस कारण सोमवार को पूरे दिन बिजली नहीं आने से जहां कामकाज ठप रहा है। तहसील कार्यालय के कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि बिल आने पर उनकी तरफ से एसडीएम कार्यालय को भेज दिया जाता है और उन्हीं की तरफ से यह बिल जमा किया जाता है।