Cyber Crime: छात्रा से दो लाख की ठगी करने वाला दबोचा

ps cyber 12 11zon

रेवाडी: छात्रा को पैसे भेजने का झांसा देकर 1.94 लाख साथ ठगी करने वाले एक आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान-जिला गुरुग्राम के लहरवाडी निवासी असलम पुत्र अब्दुल-के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है।Rewari Crime: पेईंग गेस्ट में कुक की मौत

डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि शहर के मोहल्ला कुतुबपुर निवासी प्रियंका यादव ने 21 अक्टूबर को साइबर थाना में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया था। शिकायत में प्रियंका यादव ने कहा था कि 12 दिसंबर की शाम को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया था और जानकार बता कर बात करनी शुरू कर दी।

Rewari News: सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
फोन करने वाले ने जानकार बन कर उसके खाते में रुपये भेजने का झांसा दिया और फोन-पे से कुछ रुपये भेजे। इसके बाद साइबर ठग ने प्रियंका के खाते से एक लाख 94 हजार रुपये निकाल लिए थे। साबइबर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

गिरोह का एक आरोपी काबू: पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस ने आरोपी से ठगी के एक लाख 92 हजार रुपये बरामद कर लिए है।