HARYANARAJASTHANREWARI

Grand welcome to Cabinet Minister Bhupendra Yadav: सैनी समाज व ठठेरा समाज ने केबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव का किया भव्य स्वागत

रेवाड़ी: सुनील चौहान। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा का स्थानीय शूरसैन चौक पर सैनी समाज व ठठेरा समाज की ओर से सैनी सभा के प्रधान शशिभूषण सैनी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। ढोल की थाप के बीच यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री का बड़ी फूलमाला, बुक्कें भेंट कर तथा फूलों की वर्षा कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने महाराजा शूरसैनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा भारत माता की जयकार के नारे भी लगाएं। आयोजकों की ओर से केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया। इस मौके पर उनके साथ अलवर के सांसद महंत बालकनाथ भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने सभी का हाथ जोडक़र अभिवादन स्वीकार किया।
इस मौके पर सैनी सभा के उपप्रधान हरीसिंह सैनी, धर्मेंद्र सैनी, सर्वेश सैनी, सुंदरलाल, गिरधारीलाल, पूर्व प्रधान रोशनलाल सैनी, हरीराम सैनी सहित अनेक कॉलोजियम सदस्य, भरोसा फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल बहुखंडी, एनडब्ल्युआरईयू के सहायक मंडल मंत्री देवेंद्र यादव, अशोक यादव गोकलगढ़, पवन सैनी झाडसा, पियूष सैनी के साथ-साथ ठठेरा समाज के पूर्व प्रधान देवकीनंदन के नेतृत्व में काफी संख्या में समाजबंधुओं ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार अभिनंदन किया।

Haryana CM aawas Yojana
Haryana CM aawas Yojana: हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा! इन लोगों को मिलेंगे पक्के मकान

LIC Policy
LIC Policy: अपनी बेटी के लिए इस सरकारी योजना में शुरू करें निवेश! होगा मोटा फायदा

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button