Haryana Civic Elections : प्रदेश में 19 जून को होने वाले निकाय चुनाव होने है। AAP आम आदमी पार्टी ने दूसरी सूची में चेयरमैन पद के लिए सात उम्मीदवार घोषित हैैं।, जबकि पहली सूची में 13 उम्मीदवार घोषित किए गए थे। 20 उम्मीदवारों मे तीन महिला उम्मीदवार शामिल है।
Rajya Sabha Elections: क्रास वोटिंग का भय, कांग्रेसी विधायक हुए अंडर ग्राउड-Best24new
सांसद एवं हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने बताया कि सोहना से ललिता, बरवाला से कृष्ण मित्तल, लाडवा से मनदीप सिंह तूर, होडल से संजय मित्तल, समालखा से भरत सिंह छोकर, सढ़ोरा से सीमा सैनी और गन्नौर से सुनीता वाल्मिकी को उम्मीदवार बनाया है। निकाय चुनाव के लिए आप पार्टी की पहली लिस्ट में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।
NH 48: चालान कर रही टीम को मारी टक्कर, होमगार्ड की मौत, कई पुलिस कर्मी घायल
शेष उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। पहली लिस्ट में आप ने भिवानी से इंदु, चरखी दादरी से शिवेंद्र सिंह, हांसी से यशपाल सिंह, जींद से रजनीश, चीका से मनदीप कौर, कैथल से नीलम रानी, घरौंडा से सुरेंद्र सिंगला, असंध से सोनिया बोहत, नारनौल से सोनू सैनी, पलवल से नवीन रोहिला, रानियां से राजेश कुमार, सफीदों से सुनीता सैनी, कुंडली से कुमारी अंजली को उम्मीदवार बनाया था।