Rewari Crime: कालेज में कहासुनी: छात्र को घोंपा चाकू-Best24news

Best24news, Rewari:  यहां के केएलपी कॉलेज में दो छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के चलते एक छात्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दूसरे छात्र को चाकू घोंप दिया। वारदात के बाद आरोपी छात्र फरार हो गए।

Rewari Crime: कालेज में कहासुनी: छात्र को घोंपा चाकू-Best24news

पुलिस के अनुसार पीवरा की ढाणी निवासी केएलपी कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का पढता है। इसी कॉलेज में गांव लिसाना निवासी पुनित भी पढ़ता है। दोनों स्टूडेंट के बीच कॉलेज में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस वक्त तो पुनित वहां से चला गया, लेकिन दोपहर के वक्त निशांत अपने दोस्त गांव रोहड़ाई निवासी उत्तम के साथ कॉलेज से वापस घर लौट रहा था।

Highway Robbery : केबिन में सो ट्रक चालक पर हमला, 25 हजार नकदी व दो Mobile छीने-Best24news
तभी सतीश कॉलेज वाली गली में सामने पुनित अपने साथियों के साथ खड़ा मिला। आरोपियों को देख निशांत समझ गया और वह भागने लगा, लेकिन कुछ दूर आगे चलते ही पुनित और उसके साथियों ने उसे दबोच लिया। पहले उसे जमकर पीटा गया।

गर्मी ने दिखाना शुरू किए तेवर, 41.8 डिग्री पर पहुंचा अधिकतम तापमान
फिर गांव लिसाना निवासी सुंडु ने उसपर चाकू से वार कर दिया। उसके शरीर पर दो जगह चाकू घोंपे गए। निशांत को लहुलुहान कर आरोपी मौके से भाग गए। निशांत के साथी उत्तम ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित छात्र के बयान पर आरोपी पुनित के अलावा सुंडु, हेमंत, रितिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।