रूस का यूक्रन पर हमला जारी: उजडा शहर खारकीव, अफरातफरी के साथ पलायन

यूक्रेन: जान है जो जहान है। ना गाडी न बंगला बस किसी तरह से बच जाए रूस के गौला बारूद से… इसी सोच के साथ खारकीय (kharkiv) के लोग पलायन कर रहे है। एक साथ हो रहे पलायन के चलते शहर में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। लोग डरे और सहमे हुए है । इसी के चलते खारकीव स्टेशन पर लोगों की काफी भीड़ जुट रही है। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर स्थिति की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पाकिस्तान से फिर की गुस्ताखी, बीएसएफ ने मार गिराया ड्रोन, 5 नशीली खेप बरामद

यूक्रेन (Ukraine) के शहर खारकीव (Kharkiv) पर रूस का हमला जारी है।
यहां रूस (Russia) लगातार बम और मिसाइल दाग रहा है। मजबूरी में लोगों को अपना घर छोड़कर इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग दूसरे शहरों की ओर रुख कर रहे हैं।
हरियाणा में 29 मार्च को होगा रोडवेज बसों का चक्का जाम, जानिए क्या है यूनियन की मांगे

सुरक्षित जगह की तलाश में भटक रहे लोग:

खारकीव स्टेशन की इस तस्वीर में प्लेटफॉर्म पर दूर-दूर तक सिर्फ लोगों की भीड़ नजर आ रही है। आलम ये है कि पैर रखने की जगह तक नहीं बची है। हर कोई जल्दी से जल्दी इस शहर को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना चाहता है। जिसे जैसे मौका मिल रहा है, वो वैसे ट्रेन से निकल जा रहा है।
अमरिका ने बढाए हाथ: यूक्रेन की सहायत के लिए 17 हजार एंटी टैंक मिसाइलें भेजीं

उजड़ चुका है पूरा शहर

बता दें कि रूस ने अपने हमले में सबसे ज्यादा टारगेट यूक्रेन के खारकीव शहर को ही किया है। यह शहर लगभग खंडहर में तब्दील हो चुका है. यहां कई ऊंची-ऊंची प्रमुख इमारतें बम से तबाह हो चुकी हैं, सड़कें औऱ पुल टूट चुके हैं, स्कूल और कॉलेज भी तबाह हो गए हैं. हजारों लोगों के आशियाने पूरी तरह से उजड़ चुके हैं. रूस की तरफ से यहां लगातार हो रही बमबारी से लोग दहशत में जी रहे हैं. रूस सबसे ज्यादा मिसाइल और बम यहीं छोड़ रहा है. उसके हमले में कई आम नागरिक मारे गए हैं. यही वजह है कि लोग इस शहर को छोड़कर भाग रहे हैं.