रेवाडी: स्थानीय पुलिस ने रेहडी वाले को चाकू की नौक पर डरा धमका कर रूपए छीनने के वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विकास नगर रेवाड़ी निवासी पवन के रूप में हुई है। एएसआई राजकुमार ने बताया की सुम्मा खेडा निवासी अमृतलाल जो हाल कुतुबपुर में किराये पर रहता है, ने शिकायत दी की रविवार को मै अपनी सब्जी की रेहड़ी लेकर शाम को घर जा रहा था। जब मै जीआरपी थाने से निकलकर अंडरपास के कोने पर पहुचा तो मेरे पास दो लड़के आए। जो एक ने मेरे को पकड लिया और दुसरे ने मेरी पेट की जेब से 3000 रु0 निकाल लिये और मेरे से कहा की अगर शोर मचायेगा तो चाकू मार देंगे जो मैने नही देखा। जिन्होने मेरे को डरा धमका कर जबरदस्ती मेरी जेब से पैसे छीने है। पुलिस ने अमृतलाल की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में दूसरे आरोपी को तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
यूपी से जुडे है तेल चोर गिरोह के तार, धारूहेडा सीआइए ने दी दबीश
चेक बाउंस मामले में उद्घोषित अपराधी काबू
बावल: स्थानीय बावल थाना पुलिस ने चेक बाउंस के एक मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित घोषित किये एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान झुंझुनू जिला के संगरू की ढाणी निवासी सुदामा के रूप में हुई है। सुनवाई के दौरान आरोपी के चेक बाउंस के एक मामले में माननीय अदालत मे हाजिर न आने पर माननीय अदालत के आदेश की अवहेलना करने पर अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित होने पर इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने बारे थाना में आदेश प्राप्त हुआ। जिस पर स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू करके आरोपी सुदामा को गिरफतार किया है।