Voter Awareness Day: प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

रेवाड़ी 25 जनवरी । एडीसी जयदीप कुमार ने कहा कि प्रजातंत्र में वोट सबसे बड़ी शक्ति है। सभी को निर्धारित आयु में अपना वोट बनवाकर अपनी समझदारी एवं विवेक से अपनी इस शक्ति का प्रयोग करना चाहिए, जिससे न केवल भारत निर्वाचन आयोग के शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा होगा बल्कि लोकतंत्र भी और अधिक मजबूत होगा।
एडीसी मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित 12वें जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश का नागरिक होने के नाते न केवल वोट बनवाना बल्कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर विश्व के सबसे बडे लोकतांत्रिक देश की पहचान को कायम रखना हम सभी का कर्तव्य है तभी हम सही मायनों में देश के नागरिक कहलाने के अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि एक बटन से हम अपने देश के लिए एक योग्य व सही व्यक्ति चुनकर देश को आगे बढ़ा सकते हैं। युवाओं को चाहिए कि वे अपना मत अवश्य बनवाएं तथा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करके देश की तरक्की में अपना योगदान दें।
25 जनवरी का मनाते है मतदाता दिवस: आज ही के दिन 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार प्राप्त है तथा हमें अपने वोट की कीमत व महत्व को समझना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों व उपस्थित अन्य लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय व विद्यालय स्तरीय निबंध लेखन, भाषण, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं सहित बावल बीएलओ राजेन्द्र सिंह व रामरती शर्मा, कोसली बीएलओ दयावती व सुमन यादव व रेवाड़ी बीएलओ बिमला देवी व संतोष को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सिद्धार्थ दहिया, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम देवेन्द्र शर्मा, सीईओ जिप एवं डीआरडीए रेवाड़ी रविन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
———-