Rewari News: मदद : पुलिसकर्मियाें ने दिवंगत साथियाें के परिजनाें काे सौपी सहायता राशि

रेवाडी: जिला पुलिस के जवानों की तरफ से कोसली एवं रोहड़ाई थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह और गिरधारी के असामयिक निधन पर 6 लाख 90 हजार रुपए की आर्थिक मदद परिवार को प्रदान की है। इसमें पुलिस के सभी जवानों की तरफ से दोनों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और रोहड़ाई थाना स्टाफ की तरफ से एएसआई गिरधारी के परिवार को अलग से 2.90 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। कोसली थाना में तैनात एएसआई वीरेंद्र सिंह का 10 जनवरी को हृदयघात से निधन हो गया था। वीरेंद्र सिंह मूल रूप से जिला झज्जर के गांव सरोला के रहने वाले थे और वर्तमान में परिवार के साथ कोसली में रहते थे।

Rewari News: प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के लिए ओन लाईन आवेदन 30 तक, जानिए कैसे करे अप्लाई

रविवार को एएसआई बुधराम की अगुवाई में पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने उनके परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद का चेक प्रदान किया। इसी तरह जिला महेंद्रगढ़ के गांव धरसूं निवासी एवं रोहडाई थाना में तैनात एएसआई गिरधारी का धारूहेड़ा के पास हुए सड़क हादसे में निधन हो गया था। एएसआई गिरधारी के परिजनों को जिला पुलिस के जवानों की तरफ से 2 लाख रुपए की मदद की गई है।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व पूर्व सीएम हुड्‌डा के ट्वीटर अकाउंट हैक.. जानिए क्या किया हैकर्स ने

इसके अतिरिक्त रोडहाई थाना में तैनात साथी जवानों ने भी उनके परिवार को 2 लाख 90 हजार 200 रुपए की आर्थिक मदद का अलग से चेक दिया गया है। इस अवसर पर साथी कर्मचारियों ने कहा कि पूरा पुलिस विभाग अपने दिवंगत साथी जवानों की मदद के लिए हर समय तैयार है। परिजनों ने इस मदद के लिए कृतज्ञता प्रकट करते हुए पुलिस की तरफ से बढ़ाए हौसले की तारीफ की।