UP Election 2022: अखिलेश यादव एक नहीं दो सीटो से लडेगे चुनाव, जानिए कहां से ठोकेंगे ताल

यूपी: यूपी में विधानसभा के चुनावों का बिगुल बजते ही पार्टियों प्रचार और प्रसार शुरू हो गया हैं टिकटों को लेकर भी पार्टियों मे गहमा गहमी बनी हुई है। भाजपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चुनावी समर में उतारने का ऐलान कर दिया है।

जाम से मुक्ति: रेवाडी में फिर शुरू होगी बंद पडी ट्राफिक सिग्नल

इसके बाद से ही भाजपा लगातार सपा पर हमला बोलते हुए सवाल पूछ रही है कि आखिर अखिलेश यादव कहां से मैदान में उतरेंगे। इस बीच खबर है कि अखिलेश यादव दो सीटों से चुनाव में उतरे सकते हैं। वह आजमगढ़ और मैनपुरी सीट से पर्चा दाखिल कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि वह आजमगढ़ से चुनाव लड़कर एक तरफ पूर्वांचल में माहौल बनाने का काम करेंगे तो वहीं मैनपुरी से लड़कर वह सपा के पारंपरिक गढ़ को भी मजबूत बनाए रखना चाहेंगे।

भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी गठित: रामानंद यादव व कृष्ण कुमार बने सह-संयोजक

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ से ही सांसद भी हैं। आजमगढ़ में आखिरी राउंड में मतदान होना है। जल्द ही अखिलेश यादव चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं। इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के मौके पर अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि उन्होंने विकास किया है तो फिर चुनाव लड़ने का ऐलान क्यों नहीं करते हैं। वह सुरक्षित सीट की तलाश में क्यों हैं। आखिर ऐसी किसी सीट से वह क्यों नहीं उतरना चाहते, जहां वह मानते हों कि उन्होंने विकास किया है।

Haryana: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रेवाडी में 20 को

एक तरफ भाजपा ने सीएम और डिप्टी सीएम को चुनावी समर में उतारा है तो वहीं अखिलेश यादव भी मैदान में उतरने जा रहे हैं। लेकिन बसपा ने साफ किया है कि मायावती और पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र चुनाव नहीं लड़ेंगे। यही नहीं कांग्रेस की अगुवाई कर रहीं प्रियंका गांधी ने भी चुनाव लड़ने की बात नहीं कही है। इससे साफ है कि मुकाबला भाजपा और सपा के बीच ही नजर आ रहा है।