Covid update rewari : रविवार को मिले 47 नए संक्रमित, रेवाडी में आकडा 168 हुआ पार

रेवाड़ी। जिले में कोराना तेज गति से प्रसार कर रहा है। प्रतिबंध के बावजूद लोग धडल्ले से बिना काम बाजार में घूम रहे है। यहीं कारण है कि जिले में कोरोना केसो की संख्या 168 पहुचं गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 47 नए केस मिले हैं। इसमें रेवाड़ी में 23, बावल में 6, मीरपुर में 7, नाहड़ में 5 और गुरावड़ा व खोल में 3-3 संक्रमित शामिल हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 168 हो गई है। वहीं 9 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। ओमिक्रॉन की जांच के लिए सभी संक्रमितों के सैंपल लैब में भेजे जाएंगे। वहीं, दूसरी ओर 9 मरीज अस्पताल में भर्ती है व 159 कोरोना संक्रमितों को घर पर आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर व बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
Haryana omicron Update: कोरोना केस 7912 पार, 114 लोग आए ओमिक्रान की चपेट में
सरकार के निर्देशानुसार सोमवार से फ्रंटलाइन वर्करों, हेल्थकेयर वर्करों व बुजुगों के लिए बूस्टर डोज लगाने शुरूआत की जाएगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से बूस्टर डोज लगाने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से निपटने के लिए अपने इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं, लेकिन स्थिति बेकाबू होती है तो स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित होंगी। बाजारों में लोगों की दिख रही लापरवाही से प्रतिदिन केसों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले चार दिनों की बात करें तो जिले में 168 केस हो चुके हैं। प्रशासन की ओर से सख्ती के तौर पर लोगों के चालान काटे जा रहे हैं। लोग चालान से बचने के लिए कुछ देर मुंह ढक रहे हैं, लेकिन स्वयं गंभीर नहीं हो रहे हैं।
अधिकारियो के जाते भी दोबारा से सज गया संडे बाजार… दुकानदारो को कोई खौफ नहीं

पिछले वर्षों की फीस बकाया: दाखिले के भटक रहे रेवाडी के बच्चे
——————————– संक्रमण दर : 3.77 प्रतिशत फेटलिटी रेट: 1.26 प्रतिशत रिकवरी रेट: 97.92 प्रतिशत वैक्सीन अपडेट लाभार्थी कुल पहली डोज कुल प्रतिशत कुल दूसरी डोज कुल प्रतिशत हेल्थकेयर वर्कर 6685 101.26 6502 98.49 फ्रंटलाइन वर्कर 8041 109.06 7869 106.73 18 से 44 आयुवर्ग 492142 104.90 371427 82.52 45 व इससे ऊपर 142903 95.25 121346 80.88 60 वर्ष से ऊपर 110002 109.98 91954 91.94 ———————————- कुल लाभार्थी 700141 कुल पहली डोज 739773- 105.66 प्रतिशत कुल दूसरी डोज 599098- 85.57 प्रतिशत कुल डोज 1368886 परुषों को लगी वैक्सीन: 750920 महिलाओं को लगी वैक्सीन: 617531 ————————————– कुल लाभार्थी पहली डोज कुल प्रतिशत 15 से 18 आयुवर्ग 65500 30015 45.82 ————————————— आज 18 प्लस वालों को 30 स्थानों पर लगेगी वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को 30 स्थानों पर 8750 लोगों को कोरोना की डोज लगाई जाएगी। जिले के नागरिक अस्पताल, एसडीएच कोसली, सीएचसी खोल, गुरावड़ा, नाहड़, बावल, मीरपुर, यूपीएचसी आकेड़ा, कुतुबपुर व राजीव नगर, सेक्टर-4 स्थित हुडा डिस्पेंसरी, पीएचसी डहीना, जाटूसाना, फतेहपुरी, गंगायचा अहीर, धारूहेड़ा, मसानी, भाड़ावास, संगवाड़ी, कसौला, टांकड़ी, बासदूधा, सीहा, बोहतवास अहीर, बव्वा व गुडियानी में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में 1800 को पहली व 6900 को कोरोना की दूसरी डोज लगाई जाएगी।
Vaccination : बूस्टर डोज लगेगी आज 31 स्थानो पर. जानिए कौन कौन लगवा सकते है ये डोज
—————————————————————- आज 11350 किशोरों को लगाई जाएगी कोरोना की डोज स्वास्थ्य विभाग की ओर से वीरवार को 40 सेंटरों पर 11350 किशोंरो को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके तहत विभिन्न हेल्थ सेंटरों की सहायता से विभिन्न स्कूलों में भी कोरोना की डोज लगाई जाएगी। शेडयूल अनुसार शहर के नागरिक अस्पताल, एसडीएच कोसली, सीएचसी खोल, सीएचसी गुरावड़ा, सीएचसी नाहड़, सीएचसी बावल, सीएचसी मीरपुर, यूपीएचसी आकेड़ा, हुडा डिस्पेंसरी सेक्टर-4, यूपीएचसी कुतुबपुर, यूपीएचसी राजीव नगर, पीएचसी डहीना, पीएचसी जाटूसाना, पीएचसी फतेहपुरी, पीएचसी गंगायचा अहीर, पीएचसी धारूहेड़ा, पीएचसी मसानी, पीएचसी भाड़ावास, पीएचसी संगवाड़ी, पीएचसी कसौला, पीएचसी टांकड़ी, पीएचसी बासदूधा, पीएचसी सीहा, पीएचसी बोहतवास अहीर, पीएचसी बव्वा, पीएचसी गुड़ियानी में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।
Haryana news: आंगवाडी यूनियन की वार्ता आज, मांगे नहीं मानी तो12 को होगा जेल भरो आंदोलन
—————————————————————— 3200 को आज लगाई जाएगी बूस्टर डोज स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर व 60 प्लस आयुवर्ग वालों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। पहले दिन 31 स्थानों पर 3200 को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। शहर के नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, एसडीएच कोसली, सीएचसी खोल, सीएचसी गुरावड़ा, सीएचसी नाहड़, सीएचसी बावल, सीएचसी मीरपुर, यूपीएचसी आकेड़ा, हुडा डिस्पेंसरी सेक्टर-4, यूपीएचसी कुतुबपुर, यूपीएचसी राजीव नगर, पीएचसी डहीना, पीएचसी जाटूसाना, पीएचसी फतेहपुरी, पीएचसी गंगायचा अहीर, पीएचसी धारूहेड़ा, पीएचसी मसानी, पीएचसी भाड़ावास, पीएचसी संगवाड़ी, पीएचसी कसौला, पीएचसी टांकड़ी, पीएचसी बासदूधा, पीएचसी सीहा, पीएचसी बोहतवास अहीर, पीएचसी बव्वा, पीएचसी गुड़ियानी में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। ——————————————————————–
जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीज चिंता का विषय बने हुए हैं। इसके लिए प्रशासन की ओर से सख्ती की जा रही है। वहीं सोमवार से हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर व 60 प्लस आयुवर्ग वालों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। लोगों से अपील की जाती है कि समय पर वैक्सीन लगवाएं व कोरोना नियमों पालन करें। ताकि कोरोना को हराया जा सके। -डॉ. अशोक कुमार, कोरोना नोडल अधिकारी, नागरिक अस्पताल रेवाड़ी।