एसडीएम संजीव कुमार ने योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को किया जागरूक
रेवाड़ी: सरकार द्वारा शुरू की गई हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। महिलाएं ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत घर से बाहर निकलकर अपना व्यवसाय चला रही हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। यह मिशन महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
Rewari News: सैनिक सम्मान के साथ हुआ शहीद सूबेदार मेजर शमशेर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार
यह बात एसडीएम बावल संजीव कुमार ने कही। वे शुक्रवार को बावल में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत आयोजित बैठक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना की विशेष बात ये है कि इस योजना मेंं उन महिलाओं को शामिल किया जा रहा है जिनकी आर्थिक स्थित बहुत ही कमजोर होती है।
एसडीएम ने कहा कि योजना के तहत समूह बनाकर इन महिलाओं को बैंक के माध्यम से मामूली ब्याज दरों पर बैंक ऋण उपलब्ध करवा कर उनका व्यवसाय शुरू करवाया जाता है। सरकार की इस योजनाए से महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगी है और वे अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं।
SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कई पदों पर भर्ती, आवेदन करे 13 तक
उन्होंने महिलाओं से इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का आह्वïान किया। उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीएसआर फंड से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय में वृद्घि करने का आह्वïान किया।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक बावल, डीपीएम आफताब अहमद सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
———-