धारूहेडा: गांव बूढी बावल निवासी एक युवक ने अपने बहन की शादी में पर्यावरण को बढावा देेने के लिए मॉडल स्कूल ततारपुर इस्तमुरार में 50 से अधिक गमले व पौधे भेंट किए। स्कूल प्रवक्ता देवेंद्र सिंह ने बताया कि तेजी से बढ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए केवल पौधारोपण ही एक मात्र उपाय है। हमें जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण् करना चाहिए।
लालच: ऊंचे दाम पर पुराना ट्रैक्टर खरीदने का लालच देकर किसान को लगाया चूना
उन्होंने बताया कि अलवर के बूढी बावल निवासी सुनील कुमार ने अपनी बहन की शादी ततारपुर निवासी प्रवीण से की है। शादी के दूसरे सुनील कुमार ने स्कूल में 50 से अधिक गमले व पौधे स्कूल स्टाफ को भेंट किए है। सुनील कुमार की इस पहल की स्कूल स्टाफ ने सराहना की है। इस मौके पर रवि वत्स, योगिता रानी, प्रवीण कुमार, जसबीर आदि ने सुनील कुमार का आभार जताया है।