लालच: ऊंचे दाम पर पुराना ट्रैक्टर खरीदने का लालच देकर किसान को लगाया चूना

रोहतक: जिले में ऐसा गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है जो कर्ज में डूबे किसानों के ट्रैक्टरों को हड़प लेता है। इस गिरोह में आदमी ही नहीं बलिक एक महिला भी शामिल है।

शिविर में बच्चों के करवाई आंख व दांतो की जांच


किसानों को ट्रैक्टर की बची किस्त अदा करने का लालच देकर ट्रैक्टर खरीदने की बात कहते हैं। फिर किसानों को बिना रुपये दिए ही ट्रैक्टर आगे बेच देते हैं। महीनों तक झूठे आश्वासन देकर किसान को कार्रवाई करने से रोके रखते हैं और अंत में धमकी देकर उसे चुप करा देते हैं। ऐसे ही मामले में एक किसान ने गिरोह के खिलाफ बहुअकबरपुर थाने में केस दर्ज कराया है।

Sports: विजेता टीम को किया सम्मानित

12 लाख के तीन चेक हुए बाउंस:
किसान प्रदीप ने बताया कि उनके बार-बार कहने पर आरोपी उनको ट्रैक्टर की रकम देने के लिए राजी हो गए। हालांकि यह उनकी चाल थी। उन्होंने 4-4 लाख के 3 चेक दिए, जो बाउंस हो गए। अब उनको फोन लगाते हैं तो वह कहते हैं कि हमने तुम्हारा ट्रैक्टर आगे बेच दिया है। तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते। पीड़ित किसान ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

मांगों को लेकर अब ग्रामीण चौकीदारो भी बैठे धरने पर

इलाके में एक दर्जन किसानों को ठगा:
किसान प्रदीप ने बताया कि उनकी तरह ही गिरोह ने उनके इलाके के एक दर्जन से ज्यादा किसानों को ठगा है। गिरोह के सदस्य इस बात का पहले ही पता लगा लेते हैं कि इलाके में किन किसानों के पास नया ट्रैक्टर है, उस पर कितना कर्ज है। इसके बाद उससे मित्रता कर साजिश रचते हैं।

भागवत कथा: गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

गिरोह में महिला भी शामिल:
रोहतक के गांव मोखरा निवासी किसान प्रदीप ने पुलिस को बताया है कि उनके इलाके में किसानों से ट्रैक्टर हड़पने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह में झज्जर का रहने वाले परमजीत, जयसिंह, अरुण व मनोज के साथ-साथ संतोष नाम की महिला भी शामिल है। ये लोग इलाके में कर्ज में डूबे भोले-भाले किसानों के पास आते हैं और उनके ट्रैक्टर को ऊंचे दामों में खरीदने की बात कहते हैं। पांचों आरोपी उनके पास भी एक साल पुराने ट्रैक्टर को खरीदने आ गए। ट्रैक्टर की बाकी किस्त देने और लिखित नामा देकर ट्रैक्टर ले गए। तीन माह तक जब आरोपियों ने किस्त नहीं चुकाई तो उन्होंने आरोपियों से फोन पर संपर्क किया।