REWARI

Sports: विजेता टीम को किया सम्मानित

रेवाड़ी: नेहरू युवा केंद्र की ओर से गांव मूंदी में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। इस दौरान कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ निशांत यादव ने किया। केंद्र के कार्यक्रम सहायक प्रेम सिंह यादव विशेष रूप से मौजूद रहे।

भागवत कथा: गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

निशांत यादव ने आयोजन कराने के लिए नेहरू युवा केंद्र का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में संदीप यादव ने रेफरी की भूमिका निभाई। कबड्डी में देहलावास ए विजेता और देहलावस-बी टीम उपविजेता रही। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आशा प्रथम और तनु दूसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर लड़कों की दौड़ में मंजीत प्रथम और तरुण दूसरे स्थान पर रहे।

निशुल्क चर्म रोग जांच शिविर कोसली में 25 को
Rewari News: निशुल्क चर्म रोग जांच शिविर कोसली में 25 को

मांगों को लेकर अब ग्रामीण चौकीदारो भी बैठे धरने पर

800 मीटर दौड़ (लड़कों) में धीरज प्रथम और उमेद दूसरे स्थान पर रहें। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर योगेश कुमार, राहुल , संदीप आदि मौजूद रहे।

पैरा एथलेटिक: गुडियानी पहुचने पर खिलाड़ी का ग्रामीणों ने किया स्वागत

जडथल माता मंदिर
Jarthal Mata Mandir में मेला 5 अप्रेल को, इस बार होगा ईनामी कुश्ती दंगल

कोसली: गांव गुड़ियानी निवासी कविता ने इंटरनेशनल पैरा ओलिपिक कमेटी द्वारा बेंगलुरु में आयोजित ओपन नेशनल खेल प्रतियोगिता के जैवलिन, शाटपुट, डिस्कस थ्रो में तीन रजत पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है।

10 साल बाद जागा प्रशासन, कोसली से हटाया अतिक्रमण

कविता यादव का गांव गुड़ियानी पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया। प्रशिक्षक बलराज ने बताया कि कविता के हौसले को देखकर उन्हें यह आभास हो गया था कि वह एक दिन जरूर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। कोसली के बाबा मुक्तेश्वपुरी मठ पहुंचने पर मठ कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने कविता का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्यवाणी की कामना की।

सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप रेवाड़ी में बने टॉापर, अब हिसार में दिखाएगे दम
Haryana: सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप रेवाड़ी में बने Topper, अब हिसार में दिखाएगे दम

Crime: टाइल से बांध बच्ची को नहर में फैका

कविता और उनके परिवार के सदस्यों ने बाबा के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इस दौरान शिवपुरी महाराज ने कविता को आशीर्वाद दिया। कविता ने बताया कि मार्च में वह दुबई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ट्रायल में भाग लेंगी।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button