भागवत कथा: गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

रेवाड़ी: गांव बेरली खुर्द स्थित बाबा नीमलावाला धाम में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर निवर्तमान जिला प्रमुख शशिबाला मुख्य अतिथि रही। इस अवसर पर जाटूसाना पंचायत समिति की निवर्तमान चेयरपर्सन रूबी यादव व निवर्तमान सरपंच सुखबीर सिंह विशिष्ट अतिथि रहे।

नपा ने गरीब नगर में हटाया अतिक्रमण, जबत किए खोखे व सामान

भागवत कथा में श्रीधाम वृंदावन से आए शीतल संत मुरारी दास कथा वाचक है। कथा के शुभारंभ से पूर्व गांव में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गई। मुख्य अतिथि निवर्तमान जिला प्रमुख शशिबाला ने कलश यात्रा को रवाना किया। गांव में ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया गया।

मांगों को लेकर अब ग्रामीण चौकीदारो भी बैठे धरने पर

संत मुरारीदास महाराज ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि राजा परीक्षत ने राजपाट छोड़कर श्रीमद् भागवत कथा सुनी थी। इस अवसर पर कृष्ण कुमार, दयाशंकर, राजकुमार कतोपुरी सहित मंदिर कमेटी के सदस्य व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

10 साल बाद जागा प्रशासन, कोसली से हटाया अतिक्रमण