धारूहेडा: कस्बे में वाहन चोरियो पर अंकुश नही लग रहा है। चोर एक बार फिर हाईवे नंबर 48 स्थित फिलिफकार्ट वेयरहाउस के पार्किंग स्थल से मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में यूपी के हमीदाबाद निवासी दीपक ने बताया कि वह फिलिपकार्ट वेयरहाउस में बतौर सुपरवाईजर कार्यरत है तथा वह जडथल में रह रहा है। वह सुबह डयूटी पर आया था तथा मोटरसाइकिल को पार्किंग में खडी की थी। जब वह डयूटी करने वापस जाने लगा तो वहां से उसकी मोटरसाइकिल गायब मिली। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।













