आखिर कब मिलेगी दूषित पानी से निजात, पूर्व पार्षद ने केंद्रीय मंत्री की भेजी शिकायत

धारूहेडा: सुनील चौहान। राजस्थान से आ रहा दूषित एवं रसायन युक्त पानी धारूहेडा वासियों के लिए कंलक बना हुआ है। औद्योगिक कस्बे की करीब 50 एकड से अधिक जमीन में पानी जमा  हो गया है। सबसे अहम तो यह है एनजीटी की ओर से राजस्थान सरकार पर करीब 31 करोड तथा एचएसवीपी पर करीब करीब 3 करोड जुर्माना लगाने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। पूर्व पार्षद दिनेश राव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को पत्र देकर इस समस्या के समाधान की मांग की है। सौंपे गए पत्र के माध्यम से दिनेशराव ने बताया कि दूषित पानी धारूहेडावासियों के लिए गंभीर समस्या बना हुआ है। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को जंगल बेबलर कांप्लैक्स में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के सामने राजस्थान से आए रहे पानी व धारूहेडा में लगने वाली जाम की समस्या समाधान को लेकर शिकायत की ​थी। उसी पर संज्ञान लेते हुए बावल रैली में भी सीएम मनोहर लाल ने इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। जाम के समाधान से तो काफी निजात मिली है, लेकिन राजस्थान से अभी भी दूषित ही छोडा जा रहा है। उधर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने आश्वासन दिया है कि राजस्थान सरकार से इस मुददेे को लेकर बातचीत की जा रही है। भिवाडी में जल्द ही एसटीपी बनने पर ट्रीट किया हुआ पानी धारूहेडा में आयेगा तथा इस पानी को साहबी में छोडा जाएगा।