REET : फर्जी परीक्षार्थी भेजने वाला मूल अभ्यर्थी 2 माह बाद गिरफ्तार

अलवर: सुनील चौहान। पुलिस ने रीट परीक्षा-2021 के दौरान गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी को भेजने वाले मूल अभ्यर्थी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि 26 सितंबर को हुई रीट में कस्बे के श्री कृष्णा पीजी काॅलेज परीक्षा केंद्र पर फर्जी अभ्यर्थी विजेंद्र कुमार (19) पुत्र बालूराम विश्नोई निवासी विश्नोई की ढाणी चिमड़ा तहसील चितलवाना जिला जालोर को पकड़ा था।

उसे भेजने वाला मूल अभ्यर्थी हरिकृष्ण पुत्र केशरी विश्नोई निवासी जाणियों का मगरा गडरा थाना धोरी मन्ना जिला बाड़मेर फरार चल रहा था। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि डमी अभ्यर्थी बिजेन्द्र व मूल अभ्यर्थी हरिकृष्ण विश्नोई बाड़मेर में रहकर परीक्षा की तैयारी के दौरान मिले थे।

डमी अभ्यर्थी और हरिकृष्ण ने आवेदन के समय योजनाबद्ध तरीके से हरिकृष्ण के फार्म में डमी अभ्यर्थी की फोटो लगाई। ताकि हरिकृष्ण के स्थान पर डमी अभ्यर्थी विजेंद्र परीक्षा दे सके। हरिकृष्ण द्वारा फर्जी परीक्षार्थी को रुपए व पढ़ाई का खर्चा देना तय हुआ था। वहीं फर्जी परीक्षार्थी पढ़ने में होशियार था। पुलिस ने हरिकृष्ण को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है।