रेवाड़ी: सुनील चौहान। नियम 134 एक के तहत निजी स्कूलों में दाखिले को लेकर चल रही आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इस वर्ष अंतिम तारीख तक 3,343 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। जिला शिक्षा विभाग की ओर से अब निजी स्कूलों से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की स्क्रीनिग परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। जबकि राजकीय स्कूलों से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के पिछली कक्षा में प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर दाखिले किए जाएंगे।
पांच दिसंबर को आयोजित होने वाली स्क्रीनिग परीक्षा को लेकर जिले में खंड अनुसार नौ सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें रेवाड़ी खंड में सर्वाधिक पांच स्कूलों में केंद्र बनाए गए हैं। इन स्कूलों में बनाए परीक्षा केंद्र: जिले में बावल खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल, जाटूसाना खंड में रावमावि जाटूसाना और राकउवि जाटूसाना, नाहड़ खंड में रावमावि नाहड़, खोल खंड में रावमावि खोल, रेवाड़ी खंड में जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी, सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, हिदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी, और राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का समय सुबह 12 बजे से 3 बजे तक रखा गया है।
यह रहेगा आगामी शेड्यूल: विभाग की तरफ से पांच दिसंबर को स्क्रीनिग परीक्षा आयोजित की जाएगी। उसके पश्चात 10 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। 13 दिसंबर को पहला ड्रा निकाला जाएगा। 15 से 24 दिसंबर तक ड्रा के आधार पर दाखिले किए जाएंगे। अगर सीटें रिक्त रहती हैं तो दूसरे ड्रा की सूचना दी जाएगी। स्क्रीनिग परीक्षा को लेकर खंड स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। संबंधित बीईओ को स्क्रीनिग परीक्षा को लेकर तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं। दस दिसंबर को स्क्रीनिग परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।