अलवर : सुनील चौहान। अलवर के किशनगढ़बास के जाटका गांव निवासी नेवी के जवान 23 साल के राहुल खैरिया पुत्र भीम सिंह की अचानक मौत हो गई। गुरुवार को जवान का शव तिरंगे में लिपटा आया तो गांव में शहीद के नाम से जयकारे लगने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जबकि अधिकारी भी साफ नहीं बता पा रहे। जवान की 23 नवम्बर को मौत हुई थी।
राहुल खैरिया 2017 से नेवी में भर्ती है। इसी महीने 30 नवम्बर को उसकी शादी थी। बहरोड़ के जागूवास गांव में बरात जानी थी। दिल्ली में कोटा हाउस में ड्यूटी कर रहे थे। लेकिन 23 नवम्बर को उनकी अचानक मौत हो गई। मौत के कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन ग्रामीण हार्ट अटैक से मौत होना मान रहे हैं।
शादी के कार्ड भी बांटे जा रहे थे:
ग्रामीणों ने बताया कि राहुल की शादी की तैयारी चल रही थी। परिवार की ओर से कार्ड भी छपवा लिए थे। शादी के निमंत्रण देने का काम चल रहा था। अचानक 23 नवम्बर की शाम को खबर मिली कि राहुल की मौत हो गई। परिवार सदमे में हैं। शादी के रंग चाव सब मातम में बदल गए हैं। पूरे गांव में गम छा गया। लेकिन शहीद के शव के अंतिम संस्कार में अमर रहे के नारों की गूंज रही।