HARYANAKISAN ANDOLANREWARI

छोटूराम की जयंती 24 को: तैयारियों को लेकर सयुंक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित

रेवाडी: सुनील चौहान। सयुंक्त किसान मोर्चा रेवाड़ी द्वारा रविवार को गंगायचा टोल प्लाजा पर किसान नेताओं की बैठक की गई। जो की भाकीयू जिला प्रधान समय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मे उपस्थित समस्त किसान नेताओं द्वारा टोल प्लाजा पर आयोजित वालिबाल शूटिंग टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए समस्त आयोजक कमेटी के सदस्यों का, टूर्नामेंट मे भाग लेने वाली समस्त टीमों के खिलाड़ियों का, टूर्नामेंट का उत्साह बढ़ाने वाले समस्त दर्शकों का एवं टोल प्लाजा पर उपस्थित रहने वाले समस्त किसान -मजदूरों का, टूर्नामेंट मे सहयोग करने वाले हर किरदार का आभार जताया! बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की सयुंक्त किसान मोर्चा रेवाड़ी द्वारा 24 नवम्बर को गंगायचा टोल प्लाजा पर किसान नेता सर छोटूराम जी की जयंती मनाई जाएगी!सर छोटूराम का किसानो के हितो के लिए किये गए प्रयासों को याद करते हुए उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे। बैठक मे रेवाड़ी सयुंक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष कॉमरेड राजेंदर सिंह एडवोकेट, टोल प्लाजा संघर्ष कमेटी प्रधान टाइगर जोगिंदर सिंह, कुलदीप सिंह बुढपुर, महावीर सिंह चौधरी, पृथ्वी सिंह, कॉमरेड रामकुमार निमोठ, कामरेड विजय सिंह, सतपाल चौधरी, चुन्नीलाल यादव, भूपेंदर सिंह राठी, अमृत लाल अभय सिंह, महेन्दर सिंह, भीम सिंह आदि किसान नेता मौजूद रहे।

ACB RAID
Haryana News: ACB की बडी कार्रवाई, डाटा एंट्री ऑपरटेर को रिश्वत लेते हुए रंगों हाथ दबोचा

BJP 2
Haryana News: नायब सैनी का फिर बजा डंका, 10 में से 9 नगर निगमों के भाजपा की बंफर जीत

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।
Back to top button