CRIMEHARYANARAJASTHAN

Haryana crime: मोटा मनाफे के लिए साइबर ठगों को बेच दिया खाता, अब काटनी होगी जेल

महंगे पार्सल का झांसा देकर ठगी करने वाले तीसरा आरोपी को साइबर पुलिस ने राजस्थान से काबू किया है। सतेंद्र ने मोटा कमीशन पाने के लिए अपने खातो इसको दे दिया था। आरोपी साइबर ठगी का पैसा इसी खातें ट्रांसफर करते थे।

Haryana crime : साइबर पुलिस रेवाड़ी को एक बडी सफलता मिली है। टीम ने एक महिला को महंगे पार्सल का झांसा देकर साइबर ठगी करने के मामले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला धौलपुर के गांव सुनकई निवासी सतेन्द्र मीना उर्फ अच्छु के रूप में हुई है। इस ठगी से संलिप्त में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दे कि 5 जनवरी को गांव भाकली निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था की 15 दिसंबर 2024 को उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने उसे बताया कि उसका एक पार्सल आया हुआ है। जो पार्सल काफी महंगा होने के कारण उसे 42 हजार रुपये टैक्स के देने होंगे।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

​महिला उसके झांसे में आ गई तथा तीन बार में 42 हजार रुपये उनके बताए गए खाता नंबरों पर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे बताया गया कि उसने गलत खाता नंबरों पर पैसे डाले हैं। उसकी यह राशि उसे वापस मिल जाएगी, लेकिन उसे दूसरे नंबरों पर पैसे डालने होंगी।

एक लाख और डलवाए: महिला उनके चुंगल फंस गई तथा आरोपियों ने महिला फोन पर बात करते हुए उससे 1 लाख 40 हजार 900 रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। जब महिला ने पार्सल मांगा तो फोन बंद कर लिया।

RAIL LINE
Delhi-Ambala Rail Route: फोरलेन होगा ये रेल मार्ग, 7,074 करोड़ रुपए होंगे खर्च, इस गांवों के किसानों की हुई मौज

जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो आरोपी राजस्थान के जिला धोलपुर के गांव दीवानपुरा जखा निवासी सचिन मीना व संजीत मीना को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

ऐसे हुआ खुलासा: जांच मे का खुलासा हुआ था कि महिला के खाते से करीब 86 हजार रुपये सचिन मीना व संजीत मीना के खाते में गए थे। सतेन्द्र मीना उर्फ अच्छु ने दोनों आरोपियों से खाता लेकर, कमीशन के आधार पर आगे साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त आरोपी राजस्थान के जिला धौलपुर के गांव सुनकई निवासी सतेन्द्र मीना उर्फ अच्छु को भी गिरफ्तार कर लिया है।

खरखडा गांव में पीडब्लूएडी की जमीन में आने वाले मकानो की तोड फोड
Haryana: रेवाड़ी के इस गांव में चला बुलडोजर, 37 मकानों से हटाया अवैध कब्जा..Video

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button