रेवाड़ी: शिक्षा विभाग की तरफ से इस बार सैट (शैक्षिक मूल्यांकन परीक्षा)-तीन की परीक्षा आफलाइन माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। अब कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थी आफलाइन माध्यम से सैट की परीक्षा देंगे। कोरोना महामारी के चलते पहले अवसर एप पर आनलाइन माध्यम से परीक्षा होती रही हैं। अब विद्यालय में नियमित कक्षाएं शुरू होने के चलते आफलाइन माध्यम से परीक्षाएं आयोजित कराए कराने का निर्णय लिया गया है।
सैट परीक्षा में पूछे जाएंगे 13 प्रश्न: सीएमडीए प्रभारी डा. बीर सिंह वरिष्ठ प्राध्यापक ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा गुरुग्राम द्वारा जारी दिशा-निर्देश में सैट तीन की परीक्षा में 13 प्रश्न होंगे। जिसके तहत बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या पांच, वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की संख्या चार, लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या ती और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या एक होगी। एससीईआरटी गुरुग्राम ने डाइट हुसैनपुर को कक्षा छठी से आठवीं तक के हिदी, संस्कृत, उर्दू और विज्ञान विषय के प्रश्नों के निर्माण की जिम्मेदारी दी हुई है, जिसे संस्थान आनलाइन मोड़ में बखूबी निभाते आ रहा है। इस बार आफलाइन मोड़ के प्रश्नपत्रों का निर्माण करने के लिए कार्यशाला का आयोजन करने उपरांत 23 तारीख तक प्रश्नपत्र तैयार करके एससीईआरटी को सौंपे जाएंगे। कोरोना महामारी की वजह से अब तक परीक्षाएं अवसर एप पर आनलाइन कराई जाती रही हैं चूंकि विद्यालयों में अब कक्षाएं नियमित रूप से शुरू हो गई हैं। इसलिए विभाग द्वारा यह फैसला लिया है कि आगामी परीक्षाएं आफलाइन माध्यम से कराई जाएंगी।
है। अभी हमें लगता है कि यह