धारूहेडा: सुनील चौहान। राष्ट्रीय साझा अहीर रेजीमेंट निर्माण मुहिम की यात्रा का धारूहेडा पहुचंने पर स्वागत समारोह किया गया। नपा चेयरमैन कंवर सिंह की अगुवाई में जागरूकता के लिए धारूहेडा में रैली भी निकाली गई। वक्ताओ ने कहा कि अहीर रेजिमेंट हमारा हक है और इसे लेकर रहेंगे। वक्ताओं ने सरकार रेजीमेंट के गठन के साथ-साथ केंद्र सरकार हरियाणा के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण भी तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री स्व. अर्जुन सिंह की घोषणा के अनुरूप भगवान श्रीकृष्ण के नाम से करने तथा प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों की भर्ती में पिछड़ा वर्ग कोटे को 15 फीसदी से बढ़ाकर पूरा 27 फीसदी करने की मांग को भी दोहराया।
18 नंवबर को गुरूग्राम पहुचने का दिया न्यौता: राष्ट्रीय सांझा अहीर रेजीमेंट निर्माण मुहिम के सदस्यों को 18 नवंबर को गुड़गांव में रेजांगला दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित होने का न्यौता दिया और कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष या किसी संगठन विशेष की न होकर संपूर्ण यादव समाज के हक और अधिकार की लड़ाई है और इसे हम सर्व समाज के सहयोग से अंजाम तक पहुंचाएंगे। रैली धारूहेडा के भगत सिंह पर पहुंची तथा शहीद भगत को नमन किया गया।