धारूहेडाः सुनील चौहान। खरखडा स्थित राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ की अगुवाई में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियां को प्राचार्या रेणु हुडडा ने पुरस्कृत किया। प्राचार्या ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियो का बो़द्धिक विकास होता है। समय पर कालेज में प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना चाहिए। प्रकोष्ठ प्रभारी सुशीला लांबा ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन तीन विद्यार्थियां के ग्रुप बनाए गए थे। प्रतियोगिता में टीम एफ जिसमे सिमरनए सौम्या व मुस्कान की टीम पहले स्थान पर रहीए वहीं दूसरे स्थान पर टीम डीए जिसमें दीपकए अमित व जयदीश शामिल थे। वहीं टीम सी जिसमें नेहाए पूजा व बबीता शामिल रही। विजेता टीम को प्राचार्य के लिए सम्मनित किया गया। निणार्यक टीम में कविता व नीरू ने भूमिक का अदा की। वहीं मंच संचालन राजश्री ने किया। इस मौके पर डा दयावती, डा रामनिवास, सरिता आदि मौजूद रही।