मोदी ने AIIMS झज्जर में रेस्टहाउस का किया उद्घाटन, किसानों ने की नारेबाजी, लहराये काले झंडे

हरियाणा: सुनील चौहान। कृषि बिलों मे विरोध में चल रहा किसान आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा हैं एक बार फिर झज्जर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का विरोध हुआ। किसानो ने नारे बाजी करते हरियाण सीएम व अन्य नेताओ को काले झंडे दिखाए। गुरुवार को प्रधानमंत्री ने झज्जर स्थित AIIMS में नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े, जबकि मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री AIIMS में पहुंचे। सीएम के आने की सूचना के बाद विरोध जताने के लिए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान भी पहुंच गए।

फिर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के गुस्से का सामना सीएम मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को करना पड़ा। हालांकि कार्यक्रम को शासन व प्रशासन ने पूरी तरह से गुप्त रखा था। लेकिन इसके बावजूद भी किसानों को पीएम, सीएम व गृहमंत्री के कार्यक्रम की भनक लग गई और वह विरोध जताने के लिए हाथों में काले झंडे लेकर वहां पहुंच गए।
मामले की गंभीरता को भांपकर जिला पुलिस प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के दृष्टिगत 5 जिलों की पुलिस के अलावा 10 कंपनियां बुला रखी थीं। वाहनों को डायवर्ट भी किया गया था। हर मोर्चें पर पुलिस की तैनाती की गई थी। लेकिन इसके बावजूद किसान हाथों में काले झंडे लेकर काफी तादाद में एम्स के बाहर पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने इन्हें कार्यक्रम के 300 मीटर की दूरी पर ही रोक लिया।

लेकिन जैसे ही सीएम व गृहमंत्री का काफिला कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ा, किसानों ने हवा में काले झंडे लहराकर विरोध दर्ज कराया। कुछ किसान पुलिस को गच्चा देकर नहर के रास्ते से भी कार्यक्रम स्थल की ओर काले झंडे लेकर पहुंचने का प्रयास करते देखे गए। इन्हें पुलिस ने बीच रास्ते ही रोक लिया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच काफी देर तक झड़प होती रही।

प्रदेश के CM समेत कई दिग्गज कार्यक्रम में पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बाढ़सा NIC स्थित विश्राम सदन को देश को समर्पित कर चुके हैं। किसानों ने विरोध किया। वहीं, कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा मौजूद रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया व इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ीं।