Haryana: कस्टम अधिकारी बनकर सोना व नकदी चोरी करने वाले दो काबू, दिल्ली-उत्तर प्रदेश, पंजाब-हरियाणा में लोगों को बनाया शिकार, 22 वारदात कबूली

हरियाणा: हिसार पुलिस की सीआईए टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने दो लोगों को काबू किया है, जो खुद को कस्टम अधिकारी बताकर स्वर्णकारों ने सोना व नकदी आदि चोरी करके ले जाते थे। पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे निवासी समीर खान उर्फ हबीब और देहरादून वासी विश्वजीत उर्फ विशु को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हिसार के गुलाब सिंह चौक से राजस्थान के चुरू वासी जोगणिया से एक किलो सोना लेकर भाग गए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में 22 वारदातें अंजाम देने की बात कबूल की है। गैंग में शामिल अन्य लोगों के लिए पुलिस की टीम छापामारी कर रही है।

पूछताछ में आरोपियों ने सुनाई कहानी
आरोपियों के निशाने पर स्वर्णकार ही रहते थे। आरोपी खुद को कस्टम अधिकारी बताकर दुकान में घुसते और जांच के नाम पर सोना व नकदी खंगालने लगते। इसके बाद मौका मिलते ही वहां से सोना व नकदी चोरी करके निकल जाते। सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में छापामारी करते हुए टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। आरोपी समीर खान उर्फ हबीब मजदूरी का काम करता था और 2012/13 में महाराष्ट्र की कल्यान जेल में सोना चोरी के मामले में करीब 4 महीने बन्द रह चुका है। आरोपी ने पुणे वासी जाफर अली, अंबोली महाराष्ट्र वासी सरताज, बीदर कर्नाटक वासी तनवीर हुसैन उर्फ छोटू व शौकत अली उर्फ गोर्दू और जयपुर वासी अली हुसैन के साथ मिलकर सोना-चांदी व रुपए चोरी करने का गैंग बनाया हुआ है। ये सभी आरोपी नकली कस्टम अधिकारी बनकर सोना और चांदी चोरी करते हैं।

कई दोस्तों ने मिलकर बनाया था गैंग
आरोपियों ने योजना अनुसार फर्जी पते पर किसी मृतक के नाम रुड़की से एक नई यामाहा मोटरसाइकिल खरीदी। 7 सितंबर 2021 को समीर खान उर्फ हबीब, सरताज, जफर अली, तनवीर हुसैन उर्फ छोटू, विश्वजीत,अली हुसैन व शौकत अली उर्फ गौडूं एक एसयूवी गाड़ी और दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर हिसार आए। योजना अनुसार समीर खान उर्फ हबीब और सरताज यामाहा मोटरसाइकिल पर सवार होकर हिसार आ गए और बाकी सभी एसयूवी गाड़ी और मोटरसाइकिल सहित चंडीगढ़ रोड हिसार पर रुक गए थे। आरोपी समीर उर्फ हबीब ने दो लड़के सुनार की दुकान से बाहर निकलते हुए देखे, जिनके पास बैग था। समीर उर्फ हबीब व सरताज ने दोनों लड़कों को कहा कि हम चैकिंग करने वाले हैं। तुम्हारे बैग में क्या है। युवकों ने उन्हें अपना बैग उन्हें दे दिया, फिर बैग चैक करने के बहाने समीर उर्फ हबीब व सरताज ने बैग में से सोना-चांदी के आभूषण चोरी करके बैग वापस उनको दे दिया।

देहरादून जाकर सोना आपस में बांटा
आभूषण चोरी करते ही आरोपी समीर उर्फ हबीब और सरताज के मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंडीगढ़ रोड पर खड़े साथियों के पास पहुंचे। वहां से चोरीशुदा गहनों सहित समीर खान उर्फ हबीब और सरताज एक्सयूवी में सवार हो गए और विश्वजीत को मोटरसाइकिल देकर सभी फरार हो गए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फरार होने के बाद हमने गाड़ी में सोना चैक किया तो वह लगभग 1 किलोग्राम 9 ग्राम के लगभग था। देहरादून पहुंच कर आरोपियों ने सोना आपस में बांट लिया।