REET: परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 4 स्पेशल ट्रेनों का संचालन

रेवाड़ी: (सुनील चौहान)। रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 4 जोड़ी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन जयपुर-उदयपुर-खातीपुरा (जयपुर), बीकानेर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-बीकानेर व अजमेर-आगराकैंट-अजमेर (2 जोड़ी) के मध्य संचालन तथा जयपुर-सादुलपुर-जयपुर को बीकानेर तक विस्तार किया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन ने परीक्षार्थियों/यात्रियों से अपील की है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकतर रेलखण्ड विद्युतीकरण हो चुके है तथा कई खण्डों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। इसलिए रेलगाड़ी की छत पर यात्रा ना करें, ना ही पायदान/लटक कर यात्रा करें। ऐसा करना रेलवे अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध भी है तथा इससे आपको जान का खतरा भी हो सकता है। सभी परीक्षार्थियों/यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना गाईडलाइन का पालन करें।