धारूहेडा: सुनील चौहान। हयूमन पीपल टू पीपल इंडिया संस्था की ओर से नंदरामपुर बास रोड स्थित सैनी धर्मशाला में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर को शुभांरभ वार्ड 17 की पार्षद पुष्पा सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि आजकल आंखों में कई तरह की बिमारियां पनप रही हैं जैसे आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि शामिल है। शिविर में 283 से मरीजों ने नेत्र जांच करवाई तथा परामर्श लिया। इस मौके पर लोगों को आंखों में फैलने वाली बीमारियों से बचने के लिए जागरूक भी किया गया। शिविर में रोगियों को यथासंभव जांच के साथ दवाइयां भी निशुल्क वितरित की । इस मौके पर सेनी सभा के पूर्व प्रधान राजेद्र सैनी, राकेश सैनी, पूर्व पार्षद राजकुमार सैनी, रामफल शास्त्री, रवि सैनी, जयप्रकाश, विजय, जितेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।












