रविवार को धारूहेडा में लगाई 2200 डोज, श्रमिकों ने ली राहत की सांस

धारूहेडा: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बा धारूहेडा में रविवार को कोरोनारोधी डोज उपलब्ध होने से श्रमिको  ने राहत की सांस ली। रविवार को सेक्टर छह स्थित सामूदायिक केंद्र, महेश्वरी स्थित जिला सचिवालय व आकेडा प्राथमिक स्वास्थ केद्र में पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी।
महेश्वरी के सरपंच जोगेंद्र सिंह ने बताया कि जिला सचिवालय में पहली 800 तथा दूसरी 200 डोज लगाई गई। वार्ड दो की पार्षद कमलेश देवी पत्नी डीके शर्मा ने बताया​ सेक्टर छह स्थित सामूदायिक केंद्र में रविवार को पहली 800 तथा दूसरी 200 डोज लगाई गईं वहीं पीएचसी आकेडा में रविवार को दूसरी 200 डोज लगाई गई।
श्रमिको को मिली राहत: औद्योगिक कस्बा होने के चलते रविवार को अंधिकाश श्रमिकों का अवकाश रहता है। ऐेसे रविवार को डोज उपलब्ध होने पर श्रमिको के लिए काफी फायदे मंद रहे बिना छुटी किए आसानी से डोज लगवाई जा सकी। इस मौके पर डीके शर्मा, वार्ड 4 से पार्षद राजकुमार, अवतार सिंह, बाबूलाल लांबा, बीके शर्मा, रमाकांत, नेमीचंद, दीपक तिवाडी आदि मौजूद रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan