धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे पर सेक्टर छह के निकट सोमवार रात को एक कार में अचानक आग लग गई।
सूचना पाकर धारूहेडा से फायरबिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक कार जल चुकी थी। फायर बिग्रेड से मिली जानकारी के राहगिर ने सूचना दी थी कि सेक्टर छह के निकट एक महेंद्रा कार में आग लगी हुई हैं। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची तो कार में भयानक आग लगी हुई थी।
टीम ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक कार पूर्णतया जल चुकी थीं। फायरमैन राजकुमार ने बताया कि फिलहाल कार के पास कोई भी व्यक्ति् नहीं था । आशंका है कि कार चालक फरार हो गया।















