Murder News: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में भारतीय मूल के एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस हत्या को टारगेटेड गैंगवार से जुड़ा हुआ बताया है। मृतक की पहचान वैंकूवर निवासी दिलराज सिंह गिल के रूप में हुई है, जो भारतीय मूल का नागरिक था। इस घटना के बाद स्थानीय भारतीय समुदाय में दहशत और शोक का माहौल है।
बर्नाबी आरसीएमपी (रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस) के अनुसार, फ्रंटलाइन अधिकारियों को बर्नाबी इलाके के 3700 ब्लॉक के पास गोलीबारी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक युवक गंभीर हालत में मिला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके पर युवक को बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।Murder News
पुलिस के मुताबिक, घटना के कुछ ही समय बाद बक्सटन स्ट्रीट के 5000 ब्लॉक क्षेत्र में एक गाड़ी में आग लगने की सूचना भी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस को आशंका है कि जली हुई गाड़ी का संबंध इसी गोलीबारी की घटना से हो सकता है। हालांकि, इस कड़ी में अभी जांच जारी है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
बर्नाबी पुलिस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला टारगेटेड गैंग वॉर का प्रतीत हो रहा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ है और इसका संबंध किस गिरोह से हो सकता है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
दिलराज सिंह गिल की हत्या की खबर सामने आने के बाद कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय में चिंता बढ़ गई है। परिजन और परिचित इस घटना से गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी हो, तो वह आगे आकर जांच में सहयोग करे।
फिलहाल पुलिस ने मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम और हत्या के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।Murder News

















