STF Sonipat: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) सोनीपत यूनिट को एक बडी सफलता मिली है। टीम ने लगातार दो दिन तक एक संयुक्त और सटीक कार्रवाई में कुख्यात रोहित गोदारा-नवीन बाक्सर गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है ये टीम दिल्ली और राजस्थान में दो हत्याओं को अंजाम देने का षड्यंत्र बना रही थी। इनकी गिरफ्तारी के बाद ये नाकाम हो गए है।
विदेशों से चल रहा है नेटवर्क: बता दे कि ये गिरोह भारत से फरार होकर विदेश में बैठककर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों में फिरौती, सुपारी किलिंग, फायरिंग और धमकी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देते रहे है। इतना ही नहीं इसी गिरोह के साथ नवीन बाक्सर, महेन्द्र साहरण समेत अन्य मोस्ट वांटेड अपराधी भी फर्जी पासपोर्ट पर विदेश में छिपे हुए हैं। जो वहां बैठे अपने कारिदों से वारदात करवाते है।STF Sonipat
ये किया बरामद: बता दे काबू किए शूटरों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए है। रोहित उर्फ कटवालिया से 30 बोर पिस्तौल, 36 जिंदा राउंड, एक मैगजीन और मोबाइल फोन बरामद हुए. मोहम्मद साजिद से PX5 .30 बोर पिस्तौल, 25 जिंदा राउंड और दो मोबाइल फोन मिले. मानव कुमार के पास से ZIGANA 9MM पिस्तौल, 25 राउंड और मोबाइल फोन बरामद हुआ. विकास पाल से INDIAN 9MM पिस्तौल, 24 राउंड, एक एक्स्ट्रा मैगजीन और मोबाइल फोन मिला. हैप्पी सिंह के पास PX3 .30 बोर पिस्तौल, 36 जिंदा राउंड, एक एक्स्ट्रा मैगजीन और मोबाइल फोन मिला. जबरजंग सिंह से STAR .30 बोर पिस्तौल और 25 जिंदा राउंड बरामद किए गए. विजय कुमार से INDIAN 9MM पिस्तौल, 26 राउंड, एक एक्स्ट्रा मैगजीन और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।STF Sonipat
ये आरोपी शूटर दबोचे गए: एसटीएफ सोनीपत यूनिट लंबे समय से इस गैंग की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए थी। बता दे कि टीम ने सात बदमाशो को काबू किया है। इनकी पहचान रोहित उर्फ कटवालिया, मोहम्मद साजिद, मानव कुमार, विकास पाल, हैप्पी सिंह, बरजंग सिंह और विजय कुमार के रूप में हुई है।STF Sonipat

















