Narnaul News: वाटर टैंक में डूबने से दो युवको की मौत, बुझ गए दो घरों के चिराग
नारनौल: सुनील चौहान। फैजलीपुर (कादीपुरी) गांव में दोपहर बाद जनस्वास्थ्य विभाग के वाटर टैंक में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। गांव कादीपुरी निवासी 23 वर्षीय अक्षय व 24 वर्षीय राजकुमार परिवार के इकलौते थे। युवकों के डूबने के करीब आधे घंटे बाद जानकारी मिलने पर परिजन व गांव के लोग पहुंचे।
युवकों ने वाटर टैंक में गोते लगाकर मशक्कत कर करीब 1 घंटे बाद पानी में डूबे दोनों युवकों को अचेत अवस्था में वाटर टैंक से बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें नारनौल के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए गए।