Narnaul News: वाटर टैंक में डूबने से दो युवको की मौत, बुझ गए दो घरों के चिराग

नारनौल: सुनील चौहान। फैजलीपुर (कादीपुरी) गांव में दोपहर बाद जनस्वास्थ्य विभाग के वाटर टैंक में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। गांव कादीपुरी निवासी 23 वर्षीय अक्षय व 24 वर्षीय राजकुमार परिवार के इकलौते थे। युवकों के डूबने के करीब आधे घंटे बाद जानकारी मिलने पर परिजन व गांव के लोग पहुंचे।
युवकों ने वाटर टैंक में गोते लगाकर मशक्कत कर करीब 1 घंटे बाद पानी में डूबे दोनों युवकों को अचेत अवस्था में वाटर टैंक से बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें नारनौल के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए गए।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button