Haryana News: सोमवार शाम दिल्ली में हुए बड़े धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद हरियाणा पुलिस तुरंत अलर्ट मोड पर आ गई है। पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि जिले से बाहर जाने से पहले परमिशन जरूर लें।
हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली की घटना को देखते हुए हरियाणा पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की है। डीजीपी ने कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखे तो तुरंत डायल 112 पर सूचना दें। इंटर-स्टेट बॉर्डर पर वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है और एनसीआर के सभी जिलों में विशेष सतर्कता बढ़ाई गई है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग, होटल और धर्मशालाओं में भी जांच तेज कर दी गई है।
जांच में पता चला है कि जिस कार में ब्लास्ट हुआ वह हरियाणा नंबर एचआर 26 सीई 7674 की है। यह गाड़ी गुरुग्राम आरटीओ में मोहम्मद सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस सलमान के पुराने पते पर पहुंची तो पता चला कि वह पांच साल पहले वहां से जा चुका है। बाद में पुलिस उसे सोहना की एक सोसाइटी से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने यह कार आगे बेच दी थी और इसके कागजात भी पुलिस को दिखाए हैं।
इसी बीच फरीदाबाद के धौज और फतेहपुर तगा इलाके में दो घरों से 2900 किलो विस्फोटक मिलने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन डॉक्टरों आदिल अहमद राठर, मुजम्मिल अहमद गनई और शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया है। इन सभी के तार अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े बताए जा रहे हैं। फोरेंसिक जांच में आरडीएक्स नहीं बल्कि अमोनियम नाइट्रेट की पुष्टि हुई है। मुजम्मिल की निशानदेही पर फतेहपुर तगा से 2563 किलो अमोनियम नाइट्रेट और मिला है। पुलिस का दावा है कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल बड़े आतंकी हमले की साजिश के लिए जमा किया गया था।
















