मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Scheme: महिलाओं को नए साल पर मिलेगी बडी सोगात, शुरू होगी 2100 रूपए पेंशन

On: December 18, 2024 10:53 PM
Follow Us:

Haryana Scheme : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, जो वादा किया था उसे वे भूले नहीं है। “जल्दी ही हम हरियाणा की महिलाओं को 2100 रुपये देने का काम करेंगे। इसको लेकर बजट में प्रावधान किया जाएगा ताकि ये योजना आगे भी बरकरार रहे।

 

 

बिना पर्ची-खर्ची के दी युवाओं को नौकरी: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा हरियाणा मे बिना अप्रोच के नौकरियां दी जा रही है। बिना पर्ची-खर्ची के दी युवाओं को नौकरी का जो वादा किया था वो हम पूरा कर रहे है। लाखो युवाओ का रोजगार दिया जा रहा हैंHaryana News

यह भी पढ़ें  BDPO Dharuhera Chairman: कभी स्वेच्छा से त्याग दिया था उपचेयरमैन का ताज, अब चैयरमैन के लिए ठोकी ताल

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी नहीं लगती थी। कांग्रेस का जो भर्ती रोको गैंग था वो नही चाहता कि बिना पर्ची और खर्ची के नोकरी दी जाए। ऐसे में मंत्रियो की पावर ही खत्म हो जाएगी।Haryana News

CASH

चुनाव से पहल जो वादा किया । मैने जनता के सामन वादा किया कि मैं शपथ बाद में लूंगा पहले ज्वाइनिंग लेटर दूंगा। मैंने शपथ बाद में ली है और 25 हजार युवाओं को नौकरी पहले दी, जो कि इतिहास में पहली बार हुआ है.” इतना ही अगले 5 साल में दो लाख ओर नोकरी दी जाएगी।Haryana News

यह भी पढ़ें  Weather : हरियाणा में 2 दिन बाद चलेंगी बर्फीली हवाएं: इन​ जिलों में यैलो अलर्ट

बीजेपी ने हरियाणा में अपने घोषणापत्र में महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था। वह फिलहाल फाइलों में बंद है। इस वादे को हरियाणा सरकार कब पूरा करेगी इसको लेकर ? मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहां कि नए साल पर ये वादा पूरा किया जाएगा।

अब याद आई घोषणा: हरियाणा में सरकार बने हुए काफी माह ​बीत चुका है। दिल्ली में आतिशी सरकार ने महिलाओं के लिए जब इस योजना का ऐलान कर किया तो हरियाणा में भी ये सवाल उठने शुरू हो गए हैं। चुनावों से पहले बीजेपी ने घोषणापत्र में महिलाओं को 2100 रुपये देने का दावा कहां गया।

यह भी पढ़ें  हरियाणा: कोसली झाड़ियों में मिला भ्रूण, मची अफरा तफरी

 

 

New Year तोहफा: हरियाणा की भाजपा सरकार महिलाओं को अगले साल यानी 2025 से हर महीने 21 सौ रुपये देने का वादा पूरा करने जा रही है। सैनी सरकार अपने पहले बजट में इसका प्रावधान करेगी। इसका को लेकर चुनावी घोषणा पत्र में ऐलान किया गया था।Haryana News

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now