HTET Result 2025: लंबे समय से इंतजार कर रहे HTET के लाखों परीक्षार्थियों के लिए आखिरकार बड़ी खुशखबरी आ ही गई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड HBSE ने हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट HTET का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार करीब 14 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास हो पाए हैं। जबकि कुल 3.31 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा और उप अधीक्षक सतीश कुमार ने शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो साझा करके रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी। खास बात यह रही कि इस बार बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किए बिना ही सीधे ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया।
कितने पास हुए. लेवल अनुसार पूरा रिपोर्ट
शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल लगभग 47 हजार परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। लेवल 1 का परिणाम 16.2 प्रतिशत रहा। लेवल 2 में 16.4 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए। जबकि लेवल 3 का पास प्रतिशत सबसे कम 9.6 प्रतिशत रहा। इससे साफ दिखाई देता है कि लेवल 3 का पेपर इस बार काफी कठिन रहा।
कब हुई थी परीक्षा
HTET परीक्षा हरियाणा में 30 और 31 जुलाई को तीन शिफ्टों में आयोजित की गई थी। कुल 3,31,041 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। पिछली बार के HTET परिणामों का औसत 14.52 प्रतिशत रहा था। इस बार भी लगभग वही पास प्रतिशत देखने को मिला है।
परीक्षार्थियों में राहत और निराशा दोनों
रिजल्ट आते ही छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। जो उम्मीदवार पास हो गए हैं उनके लिए यह बड़ी राहत और अगली भर्ती की ओर बढ़ने का मौका है। वहीं जो पास नहीं हो पाए वे अब अगले प्रयास की तैयारी में जुट रहे हैं। कई छात्रों का कहना है कि पेपर का लेवल इस बार अपेक्षा से कठिन था और खासकर लेवल 3 ने ज्यादा परेशान किया।
आगे क्या
अब पास उम्मीदवारों को आगामी शिक्षक भर्ती में भाग लेने का मौका मिलेगा। बोर्ड जल्द ही मार्कशीट डाउनलोड करने के निर्देश भी जारी करेगा।

















