Crime: हरियाणा में बदमाशों का कहर बढता ही जा रही है। रेवाड़ी मे रविवार रात एक ट्रांसपोर्टर को पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार युवकों ने ट्रांसपोर्ट ठेके में हिस्सा देने का दबाव पिस्तोल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।Crime
जानिए क्या है मामला’ बता दे रेवाड़ी शहर के बाइपास स्थित पोसवाल चौक पर “श्याम ट्रैवल्स” के मालिक हरीश कुमार ने मॉडल टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रविवार रात बावल क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपने तीन साथियों के साथ उनके कार्यालय में आकर ट्रांसपोर्ट ठेके में हिस्सा देने की मांग की।Crime
मिली धमकी: पुलिस को बताश्या कि आरोपियों ने उसे इनकार करने पर रंगदारी मांगी और एक आरोपी ने पिस्टल निकालकर टेबल पर रख दी, धमकी देते हुए कहा कि “अगर हिस्सा नहीं दिया तो जान से खत्म कर देंगे।” यह कहकर चारों मौके से फरार हो गए।Crime
हरीश कुमार का ट्रांसपोर्ट कारोबार बावल औद्योगिक क्षेत्र की कई फैक्ट्रियों में संचालित है, जहां उनकी करीब 150 बसें चलती हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कई दिनों से ठेके में हिस्सा देने और फैक्ट्रियों से उनकी बसें हटाने का दबाव बना रहे थे।Crime
डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शेष आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।Crime

















