मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हिसार एयरपोर्ट में बदल गया विंटर शेड्यूल, अब यात्रियों को हफ्ते में कितनी फ्लाइट मिलेगी, जानें पूरी डिटेल

On: October 25, 2025 4:36 PM
Follow Us:
Haryana News: हिसार एयरपोर्ट में बदल गया विंटर शेड्यूल, अब यात्रियों को हफ्ते में कितनी फ्लाइट मिलेगी, जानें पूरी डिटेल

Haryana News: हरियाणा का हिसार हवाई अड्डा देश के हवाई नेटवर्क का विस्तार करने में सक्रिय है। 26 अक्टूबर से 28 मार्च 2026 तक चलने वाले विंटर सीजन में हिसार से उड़ानों की संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग 6 प्रतिशत बढ़ेगी। नया फ्लाइट शेड्यूल 26 नवंबर से लागू होगा।

हिसार को नया शेड्यूल देने से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

नए शेड्यूल में हिसार को शामिल करने से देश और विदेश से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे यात्रियों को अधिक सीधी उड़ानें मिलेंगी और एयरलाइंस को नए रूट्स खोलने का मौका मिलेगा। दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे शहरों को ग्लोबल एविएशन हब बनाने में भी यह मददगार साबित होगा।

यह भी पढ़ें  हरियाणा के बजट को लेकर आया बडा अपडेट, सीएम ने बैठके लेकर बनाई रणनीति !

नवंबर से ज्यादा उड़ानें

26 नवंबर से शुरू होने वाले विंटर शेड्यूल के तहत हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से निम्नलिखित उड़ानें संचालित होंगी:

  1. हिसार-जयपुर, हिसार-अयोध्या और हिसार-दिल्ली फ्लाइट सप्ताह में दो बार

  2. हिसार-चंडीगढ़ फ्लाइट सप्ताह में तीन बार

पहले ये उड़ानें सप्ताह में केवल एक या दो दिन संचालित होती थीं। फिलहाल, नए शेड्यूल में जम्मू और अहमदाबाद के लिए उड़ानों की संभावना नहीं है।

व्यापारिक और आर्थिक लाभ

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, यह अपडेटेड शेड्यूल रीजनल कनेक्टिविटी विस्तार और टियर-2 व टियर-3 शहरों में बेहतर हवाई सुविधा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हिसार, अमरावती, पूर्णिया और रूपसी के जुड़ने से इन इलाकों में व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें  Crime News: 75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी

आंकड़ों के अनुसार, देशभर के 126 हवाई अड्डों से कुल 26,495 साप्ताहिक उड़ानें संचालित होंगी, जबकि ग्रीष्मकालीन शेड्यूल 2025 में 129 हवाई अड्डों से 25,610 उड़ानें थीं। इस विंटर सीजन में हिसार और अमरावती जैसे नए एयरपोर्ट जुड़ रहे हैं, जबकि अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, भावनगर, लुधियाना, पाकयोंग और श्रावस्ती में फ्लाइट संचालन फिलहाल स्थगित रहेगा।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now