Rewari: रेवाड़ी के जिला सचिवाल में धारूहेड़ा ब्लॉक समिति अध्यक्ष दलबीर सिंह के अविश्वास को लेकर शुक्रवार को वोटिंग होनी थी। एक पक्ष के मेंबर पहुंचे तथा कुछ दी देर में बैठक स्थगित का नोटिस लगा दिया। जिला सचिवालय पर जमकर ड्रामा हुआ। इतना नही अपने बेटी रीना पार्षद को मिलने के लिए मां रोती नजर आई।Rewari
रेवाड़ी के जिला सचिवाल में धारूहेड़ा ब्लॉक समिति अध्यक्ष दलबीर सिंह के खिलाफ शुक्रवार को प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग स्थगित हो गई। बैठक टालने का कारणा एडीसी व बीडीपीओ धारूहेड़ा का अवकाश पर होना बताया गया है।Rewari
बता दें कि ब्लॉक समिति के 22 में से 16 सदस्यों ने 19 सितंबर को डीसी अभिषेक मीणा को शपथ पत्र देकर दलबीर सिंह के खिलाफ अविश्वास जताया था। सदस्यों ने आवेदन में अध्यक्ष पर विकास कार्यों में अनियमितताएं और ठेकेदारों को पक्षपाती तरीके से ठेके देने के आरोप लगाए थे। इसके बाद असंतुष्ट सदस्य भ्रमण पर चले गए थे।Rewari

आज होनी थी वोटिंग: बता दें कि रेवाड़ी में 24 अक्टूबर को वोटिंग के लिए एडीसी राहुल मोदी को जिम्मेदारी दी गई थी। दलबीर सिंह के समर्थक सदस्यों ने बैठक में अचानक पहुंचकर वोटिंग करने का प्लान बनाया था। हालांकि, महिला सदस्य को छोड़कर सभी 15 सदस्य जिला सचिवालय पहुंचे, लेकिन एडीसी के अवकाश पर जाने के कारण मतदान नहीं हो सका।
बैठक कक्ष में रखे बैलेट बॉक्स भी हटा दिए गए थे। प्रशासन ने बैठक के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और जिला सचिवालय के अंदर-बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी।
धारूहेड़ा ब्लॉक समिति अध्यक्ष दलबीर सिंह ने कहा कि “दूसरे पक्ष ने मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नोटिस दिया था। आज चुनाव होना था, लेकिन मेरे पास पूर्ण बहुमत है, जबकि दूसरी पार्टी के पास बहुमत नहीं है।”

















