Rewari News: क्षमता से अधिक पशु लादकर ले जा रहे ट्रक को जब्त कर, चालक काबू

बावल: सुनील चौहान। बावल पुलिस ने अवैध रूप से ट्रक मे बकरों से भरकर ले जा रहे ट्रक को काबू करके एक आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जयपुर जिले के गाँव मोहल्ला बङा बास निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि एक ट्रक जिसमे काफी मात्रा मे बकरे भरी हुई है जो प्राणपूरा रोङ से बावल कस्बा की तरफ जा रहा है। मिली सुचना के आधार पर पुलिस ने नजदीक बनीपुर चौक बस अड्डा बावल पर नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। तभी एक ट्रक तेज गति से आया जिसको पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो वह कुछ आगे जाकर रुका। पुलिस ने ट्रक चालक को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र तिरसैम लाल गांव मोहल्ला बङा बास थाना कोटपूतली जिला जयपुर राजस्थान बतलाया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमे कुल 134 बकरे ठूस-ठूस कर भरे हुए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बावल पुलिस ने अवैध रूप से बकरे भरकर ले जाने व लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button