Rewari Crime : बेल जम्पर अपराधी को किया गिरफ्तार
रेवाडी: सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक बेल जम्पर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए बेल जम्पर अपराधी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव हुसेपुर निवासी जुबेर उर्फ जुबी के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि उक्त अपराधी थाना जाटूसाना में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में संलिप्त रहा था। जो अदालत से सुनवाई के दौरान आरोपी गैरहाजिर होने पर अदालत के आदेशानुसार उद्घोषित अपराधी करार दिया था। पुलिस ने उद्घोषित अपराधी जुबेर धारूहेडा से काबू कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश् किया जहां उसे जेल भेज दिया गया है।