Accident News: कार की चपेट मे आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

धारूहेडा: सुनील चौहान। असदुपर गांव के पास एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार सुनारिया निवासी युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक प्रोफेसर कार को छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में सुनारिया निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह एक निजी कंपनी कार्यरत है। वह सडक पर टहल रहा था। वहीं उसके चाचा का लडका अमित कुमार मोटरसाइकिल से गांव की ओर से आ रहा था कि मीरपुर खटावली रोड पर असदपुर चौक पर तेज गति से आ रहीे एक कार चालक ने अमित की मोटरसाइकिल का टक्कर मार दी। जिससे अमित कुमार घायल होकर सडक पर गिर गया तथा मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। उसे रेवाडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसने दम तोड दिया। कार पर प्रोफेसर मंजू पुर्थी लिखा हुआ था। हाइसे के बाद कार चालक महिला कार को छोडकर भाग निकली। पुलिस ने कार को कब्जे मे ले लिया है । कार चालक मीरपुर स्थित आईजीयू में बतौर प्रोफेसर कार्यरत है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button