धारूहेड़ा: स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने और लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नगरपालिका ने सख्त कदम उठाया है। खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर अब कार्रवाई होगी। जगह जगह सूचना के पंपलेट लगाए गए है। जिनमें कूडा फैकने वालों जुमार्ना लगाने का बात कही गई है।Dharuhera News
जागरूकता व सूचना के लिए नगरपालिका प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थलों, गलियों और कूड़ा फेंकने वाले स्थायी स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए हैं, जिन पर साफ-साफ लिखा है कि एजीटी के आदेशानुसार कूडा फैकने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।Dharuhera News
नगरपालिका अधिकारियों ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कई लोग खुले में कूड़ा डालने की आदत नहीं छोड़ रहे है। वार्ड एक की पार्षद ने अपने वार्ड में मुनादी करवाते हुए सैक्टर के लोगो से कूडा नहीं फैकने की अपील की है।
सुमित्रा मुकदम, वार्ड एक पार्षद

स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह अभियान पूरे शहर में चलाया जा रहा है। नगर पालिका की टीमें सुबह और शाम गश्त करेंगी ताकि कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा न फेंके। कूडा फैकने वाले पर पहली बार 5 हजार तथा दूसरी बार 10 हजार रूपए जुर्माना लगाया जाएगा।
सुमित नपा सचिव धारूहेड़ा

















