भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बडी राहत भरी न्यूज है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पहले दावा किया था कि परीक्षा के एक माह के भीतर रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे, लेकिन दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद परिणाम जारी नहीं हो सके हैं। HTET Result 2025
अधिकारियों के अनुसार अब संभावना है कि रिजल्ट अक्टूबर के पहले सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे।HTET परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2025 को किया गया था। इसमें पीजीटी (लेवल-3) के लिए 1,20,943 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 1,00,559 ने परीक्षा दी। टीजीटी (लेवल-2) में 1,67,000 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि पीआरटी (लेवल-1) के लिए 82,917 में से 66,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। HTET Result 2025
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन प्रक्रिया और सचिव के तबादले के कारण प्रशासनिक बाधाएं आने से रिजल्ट में देरी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे और अभ्यर्थियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की। फिलहाल उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम से संबंधित अपडेट की नियमित जांच करते रहें।
HTET परिणाम में हो रही देरी से अभ्यर्थियों में असमंजस और चिंता का माहौल है। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि रिजल्ट जारी होते ही पात्र अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिससे वे भविष्य की भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकें। HTET Result 2025

















