मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bhiwadi News : ईनामी बदमाश अफजल ढाई साल बाद काबू, जानिए कितनी वारदातोंं में शामिल

On: September 20, 2025 12:53 PM
Follow Us:
60 हजार के ईनामी बदमाश अफजल ढाई साल बाद काबू, जानिए कितनी वारदातोंं में शामिल

भिवाड़ी की टपूकड़ा थाना पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। पुलिस ने 60 हजार के ईनामी बदमाश अफजल उर्फ अब्ब को काबू किया है। अफसल 18 जनवरी 2023 की रात को टपूकड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम तोड़ने के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था। काबू करने के बाद जब पूछताछ की कई बडे खुलासे हुए है।Bhiwadi News

s

आरोपी पर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी थान में 50 हजार और जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा थाने में 10 हजार का इनाम घोषित था, आरोपी पर पुलिस ने कुल 60 हजार का इनाम रखा था, अफजल पर राजस्थान और हरियाणा में एटीएम तोड़ने और चोरी के दर्जनों मामले दर्ज है।Bhiwadi News

यह भी पढ़ें  Rewari crime: धारूहेड़ा में ALM के साथ मारपीट, जानिए क्या है पूरा मामला ?

भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण ने बताया कि अफसल 18 जनवरी 2023 की रात को टपूकड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम तोड़ने के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था, आरोपी ने सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे छिड़ककर लूट की घटना को अंजाम दिया था। बैंक प्रबंधक सत्यबीर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थीBhiwadi News

एसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले इस मामले में चार अन्य अभियुक्तों सलीम, मुरसलीम, इरफान उर्फ छोटू, और मुस्तकीम उर्फ बल्ली को गिरफ्तार किया था। इनसे एटीएम तोड़ने में प्रयुक्त सामान भी बरामद हुआ था। Bhiwadi News

यह भी पढ़ें  Haryana News: मां ने बेटा बेटी के साथ क्यों उठाया आत्मघाती कदम, Rewari पुलिस स्तब्ध

आरोपी अफजल उर्फ अब्बल की तलाश में विशेष टीम गठित की गई। गुरुवार 18 सितंबर को एसआई धाराचंद के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल रामसिंह और प्रदीप ने मसीत गांव में घेराबंदी कर अफजल को खेतों में भागते हुए धर दबोचाBhiwadi News

इन वारदातों का हुआ खुलासा: एसपी ने बताया कि आरोपितो ने पूछताछ में अफजल उर्फ अब्बल ने दौसा, गंगापुर सिटी, कानोता, तेलंगाना, कोटपूतली, बहरोड़, जयपुर, नीमराणा, और टपूकड़ा में पिछले 2-3 सालों में एटीएम तोड़ने की दर्जनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

यह भी पढ़ें  Patodi News: इंटरनेशनल लेवल क्रॉसिंग डे पर चलाया जागरूकता अभियान

महावीरजी (करौली) में 9.81 लाख रुपए, उदई मोड (सवाई माधोपुर) में 3.95 लाख रुपए, सलेमपुर (दौसा) में 16 लाख रुपए, बहरोड़ (कोटपूतली-हरोड़) में 16 लाख रुपए, मथुरागेट (भरतपुर) में 16 लाख रुपए और कोटपूतली में 15 लाख रुपए की चोरी शामिल है। इसके साथ ही नीमराणा, शाहपुरा, एनईबी और टपूकड़ा में एटीएम तोड़ने के असफल प्रयास भी किए गए।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now