रेवाड़ी पुलिस ने फॉरच्यूनर गाड़ी चोरी होने की झूठी सूचना देकर उसे आपराधिक वारदात में इस्तेमाल कराने के मामले में वर्कशॉप मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के गांव गेसुपुर निवासी जिसान के रूप में हुई है।Fortuner car case
पुलिस जांच के अनुसार, 2 सितम्बर को करावरा मानकपुर निवासी रणजीत ने शिकायत दी थी कि उसने 20 अगस्त को अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी बालाजी मार्केट स्थित मलिक डेंटर वर्कशॉप में मरम्मत के लिए छोड़ी थी। उसी दिन शाम को वर्कशॉप मालिक जिसान ने उसे फोन कर बताया कि गाड़ी दो युवक चोरी कर ले गए हैं।
शिकायतकर्ता जब मौके पर पहुंचा तो गाड़ी गायब थी। बाद में जानकारी मिली कि मांढैया निवासी रोहित और उसका दोस्त गाड़ी लेकर गए थे और जिसान भी उनके साथ ही गाड़ी में मौजूद था।Fortuner car case
बताया गया कि दोनों युवक रास्ते में जिसान को गुप्ता मेटल के पास उतारकर फिदेड़ी गांव की ओर गए, जहां उन्होंने झगड़ा किया। इसी दौरान पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। बाद में मालिक ने अदालत से गाड़ी की सुपुर्ददारी प्राप्त कर ली। रणजीत ने आरोप लगाया कि जिसान दोनों युवकों को पहले से जानता था और साजिशन गाड़ी उनके साथ ले गया।Fortuner car case
थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने मामले की जांच के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जिसान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

















