Haryana News: कई महीनों बाद एक बार फिर सीएम फ्लाइंग और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) की नींद टूटी है। दोनो टीमो ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 71 और रेवाड़ी-नारनौल रोड पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने सघन जांच अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों को जब्त करते हुए ओवरलोड वाहन मालिकों पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया हैHaryana News

ओवरलोड वाहनों पर लगाया जुर्माना: अधिकारियों का कहना है ओवरलोड वाहन न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि सड़कों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।Haryana News
उन्होंने बताया कि ओवरलोड वाहन मालिकों पर कुल 9 लाख 98 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। फिलहाल टीम द्वारा सभी वाहनों को इंपाउंड कर लिया गया। सीएम फ्लाइंग टीम के निरीक्षक सतेंद्र कुमार और योगेश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। जांच के दौरान ओवरलोड वाहनों की पहचान कर उनके चालान काटे गए।Haryana News

















